अवैध खनन माफियाओं पर कुरावली पुलिस की कार्यवाही

  • एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पांच लोग गिरफ्तार
  • एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तीन फरार

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी - बुधवार की देर रात्रि कुरावली पुलिस ने वह कर दिखाया। जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।

आपको बता दें कि थाना कुरावली पुलिस ने क्षेत्र के लखौरा औँछा संपर्क मार्ग पर गांव जींगन तिराहा के समीप खनन माफियाओं के द्वारा रात्रि के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही जिला खनन अधिकारी और कुरावली थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पहुंचकर अवैध खनन कर ले जाई जा रही मिट्टी समेत तीन ट्रैक्टर, एक जेसीबी और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी समेत तीन लोग फरार हो गए हैं। जिनकी थाना पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।

यह हुए गिरफ्तार

कुरावली पुलिस ने अवैध खनन कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस की पुंछतांछ में अपने नाम प्रमोद पुत्र बदन सिंह निवासी नगला जई थाना जसरथपुर जिला एटा, नितिन चौहान पुत्र सुशील चौहान निवासी मोहल्ला कुंवरपुर कस्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, हिमांशु शाक्य पुत्र लोकपाल शाक्य निवासी ग्राम देवीनगर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, पंकज पांडे पुत्र रामरज निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा, मदनपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भोगांव जनपद मैनपुरी बताया। जिन्हें थाना पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में जिला खनन अधिकारी शिवसिंह, थानाध्यक्ष कुरावली विनोद कुमार, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, शाहरुख, श्यामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।