पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के द्वारा थाना न्यूरिया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,थाना क्षेत्र की मझोला चौकी मैं पैदल गस्त कर स्वच्छ अवस्था का लिया जायजा,एसपी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश।

पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के द्वारा थाना न्यूरिया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,थाना क्षेत्र की मझोला चौकी मैं पैदल गस्त कर स्वच्छ अवस्था का लिया जायजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत ****

पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के द्वारा थाना न्यूरिया का औचक निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान एसपी अतुल शर्मा के द्वारा थाना परिसर में कार्यालय/महिला हैल्पडेस्क/सीसीटीएनएस कक्ष/बैरक/कार्यालय/मैस/शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।एसपी अतुल शर्मा ने थाना कार्यालय पर अभिलेखों व रजिस्टरों के रख-रखाव व साफ- सफाई हेतु निर्देशित किया गया है,तथा थाना कार्यालय पर कर्मचारियों की हाजिरी के लिये अलग से उपस्थिति रजिस्टर तैयार करने तथा आगन्तुक रजिस्टर को प्रतिदिन मैंटेन करने के लिये निर्देशित किया गया है तथा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निष्तारण करने की निर्देश दिये व थाने पर मौजूद समस्त कर्मचारियों को थाना पर साफ-सफाई रखने के लिये प्रेरित किया गया एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों का प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत पालन करने के लिये निर्देशित किया गया है।एसपी अतुल शर्मा के द्वारा थानाध्यक्ष न्यूरिया रोहित कुमार को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनते हुये उनका शीघ्र निष्तारण करने के लिये आदेशित किया गया है।इस दौरान थानाध्यक्ष न्यूरिया रोहित कुमार,पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक,एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा एसपी अतुल शर्मा के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत थाना न्यूरिया क्षेत्रान्त्रर्गत चौकी मझोला क्षेत्र(उत्तराखण्ड बार्डर) में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।मुख्य बाजार में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष न्यूरिया को सम्बन्धित के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा व्यापारियों/दुकानदारों/जनता के व्यक्तियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि कोई भी व्यापारी/दुकानदार/ग्राहक सड़क किनारे अपने चार पहिया,दो पहिया वाहन न खड़ा करें और जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने में जिला प्रशासन/पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई है।