केंद्रीय वित्त मंत्री एवं राज्य सभा सांसद को दिया ज्ञापन

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकिनगर पंचायत के उपमुखिया रवि प्रकाश गुप्ता एवं संरपच मैनुदीन अंसारी सहित वाल्मीकि नगर के दर्जनों लोगों ने लैंड कस्टम स्टेशन का उद्घाटन करने आये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्य सभा सांसद को सतीश चंद्र दुबे को वाल्मीकिनगर स्थित प्रथामिक उप स्वास्थ्य केंद्र मे सुविधा नहीं होने और समुदायिक हॉस्पिटल नहीं बनने की ज्ञापन सौंपे।उपमुखिया और संरपंच ने बताया कि वाल्मीकिनगर मे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन उसकी हालत जर्जर सी हो गई है उसमे किसी प्रकार की न दवा और नाही कोई सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि पांच साल पहले समुदायिक हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी मिली थी लेकिन आज तक भूमि मे अड़चन पड़ जाने से नहीं बन सका।उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे जी को ज्ञापन देते हुए वाल्मीकिनगर उप स्वास्थ्य केंद्र मे सुविधा बहाल और दवा की व्यवस्था और समुदायिक हॉस्पिटल जल्द से जल्द बनाने की मांग की गई है।ताकी यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।