कटिहार में 5 लोगों के हत्यारोपी गुजरात से गिरफ्तार:बिहार STF ने सूरत के कडोदरा में की कार्रवाई, मोहन ठाकुर गैंग के हैं शूटर गुजरात से गिरफ्तार

कटिहार में 5 लोगों के हत्यारोपी गुजरात से गिरफ्तार:बिहार STF ने सूरत के कडोदरा में की कार्रवाई, मोहन ठाकुर गैंग के हैं शूटर

गुजरात से गिरफ्तार आरोपियों की फोटो।

बिहार के कटिहार जिले में 5 लोगों की हत्यारोपी गुजरात में छिपे थे। सूरत के कडोदरा में अपना ठिकाना बना रखा था। पर अब वो बिहार पुलिस के कब्जे में हैं। STF की टीम ने सूरत के कडोदरा में 4 जनवरी को गुजरात पुलिस के क्राइम ब्रांच की मदद से एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके बाद 4 बदमाशों को वहां से गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी बदमाश कटिहार के कुख्यात मोहन ठाकुर गैंग के शूटर्स हैं।

मोहन ठाकुर का दाहिना हाथ है सुमन ठाकुर

जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सुमन कुंवर उर्फ सुमन ठाकुर, अमन तिवारी, अभिषेक राय उर्फ टाइगर और धीरज सिंह शामिल हैं। ये सभी भागलपुर जिले के पिरपैंती थाना के तहत बाखरपुर गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चारों शूटर में सुमन कुंवर उर्फ सुमन ठाकुर गैंग के सरगना मोहन ठाकुर का दाहिना हाथ है। इसके साथ-साथ गैंग के अंदर शूटर अभिषेक राय उर्फ टाइगर की भी खूब चलती है। ये दोनों ही हर वक्त कटिहार के दियारा इलाके में मोहन ठाकुर के साथ राइफल लेकर घूमा करते थे। कटिहार के बरारी में 2 दिसंबर को दियारा के जमीन पर अवैध कब्जा और वर्चस्व जमाने के लिए फायरिंग हुई थी। मोहन ठाकुर के इन शूटर्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इसमें 5 लोगों की हत्या की गई। इसमें 4 की लाश मिली थी। जबकि, एक शख्स का शव अब तक नहीं बरामद नहीं हुआ है।

मोहन ठाकुर और अवधेश यादव की तलाश
इस सनसनीखेज वारदात के बाद कटिहार के SP जितेंद्र कुमार ने एक टीम बनाई थी। कटिहार सदर के SDPO ओम प्रकाश की टीम वारदात में शामिल 8 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद गोली चलाने वाले शूटर्स की हो रही थी, जिन्हें अब गुजरात से गिरफ्तार किया जा चुका है। कटिहार SP के अनुसार, अब तक कुल 12 आरोपियों को पकड़ा गया है। जबकि, इस मामले में 5 संदिग्ध अब भी डिटेन हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि, मुख्य सरगना मोहन ठाकुर और अवेधश यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ये दोनों अब भी फरार चल रहे हैं।

वारदात की वजह 5 हजार एकड़ जमीन
गंगा नदी के दियारा की जिस जमीन पर कब्जा जमाने के लिए वर्चस्व की लड़ाई बदमाशों के अलग-अलग गैंग के बीच में चल रही है, वो करीब 5 हजार एकड़ में फैला हुआ है। जो बिहार के भागलपुर और कटिहार के साथ ही झारखंड के साहेबगंज जिले से जुड़ा है। जिसे एरिया के हिसाब से बदमाशों ने आपस में बांट रखा है। इसके बाद भी सुनील यादव का गैंग जबरन अपना कब्जा करना चाह रहा था। सूत्रों की मानें तो इसकी मंशा को भांपते हुए मोहन ठाकुर और अवधेश यादव गैंग ने मिलकर इस कांड का अंजाम दे दिया।

दियारा को क्राइम फ्री बनाने के लिए बनेगा चांदपुर थाना
वारदात स्थल कटिहार जिले में है। जो बरारी थाना के सेमापुर आउट पोस्ट के तहत आता है। दियारा इलाके में अपना कब्जा जमाने के लिए बदमाश अक्सर हवाई फायरिंग करते रहते हैं। थाना से वारदात स्थल की दूरी करीब 16 किलोमीटर है। इस कारण सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस पहुंचती है, तब तक गोली चलाने वाले अपराधी फरार हो जाते हैं। ऐसे में दियारा का इलाका पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। इस चुनौती से निपटने और दियारा इलाके को क्राइम फ्री जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गंगा नदी के किनारे चांदपुर थाना बनाने का प्रस्ताव कटिहार के SP ने मुख्यालय को भेजा है। थाना बनने के बाद नाव के जरिए गंगा में नदी में लगातार पेट्रोलिंग होगी। SP के अनुसार, दियारा इलाके में भी एक पुलिस पोस्ट बनाया जाएगा। वहां पर हर वक्त 25 की संख्या में पुलिस फोर्स रहेगी। वर्तमान में भी 100 की संख्या में पुलिस फोर्स दियारा इलाके में वारदात के वक्त से ही कैंप कर रही है।