बीजेपी के सभी वादे निकले झूठे - सपा मुखिया

  • मल्लपुर में हुआ समाजवादी पार्टी की धन्यवाद सभा का आयोजन
  • इस सभा का नाम धन्यवाद सभा ना रखकर, नाम रखना चाहिए था सांड भगाओ सभा - अखिलेश यादव
  • बेरोजगारी और विकास दर में यूपी सबसे पिछड़ा - सपा सुप्रीमो

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जनपद के भोगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलपुर स्थित रामदयाल रामचंद्र इंटर कॉलेज में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत को लेकर मौजूद मतदाताओं को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। वही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।

आपको बता दें कि जनसभा में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव का लोधी समाज के लोगों ने अखिलेश यादव का मंच पर माल्यार्पण कर उन्हें चांदी का मुकुट और शाल पहनाकर दर्जनों लोगों ने भव्य स्वागत किया।

मैनपुरी की जनता के साथ नहीं होगा किसी भी तरह का भेदभाव - अखिलेश

आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी में हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्यासी डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत पर आयोजित धन्यवाद सभा के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि मैनपुरी की जनता ने जो इतिहास रचा है। उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। वहीं सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैनपुरी की जनता के लिए अब किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव नहीं किया जायेगा। किसी भी हालत में अब मैनपुरी के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

बीजेपी के सभी वादे निकले झूठे - सपा मुखिया

वहीं आगे उन्होंने धन्यवाद सभा के दौरान कहा कि पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जो वादे किए थे वह सभी वादे झूठे साबित हुए। बीजेपी के लोगों ने कहा था कि 2022 तक देश से बेरोजगारी हट जाएगी, बुलेट ट्रेन चल लगेगी, किसानों के खाते में 15 लाख रुपए आ जायेंगे, क्या ऐसा कुछ हो पाया। इसीलिए ही बीजेपी यदि किसी को कुछ देती है तो वह सिर्फ लोगों को जुमले देती है।

इस सभा का नाम धन्यवाद सभा न रखकर, नाम रखते सांड भगाओ सभा - सपा सुप्रीमो

आपको बता दें कि मैनपुरी में धन्यवाद सभा में शिरकत करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की फसलो में गौवंश द्वारा नुकसान को लेकर कहा कि इस सभा का नाम हम लोग धन्यवाद सभा न करके सांड भगाओ सभा करते तो ज्यादा अच्छा रहता, ये सांड भगाओ, किसान बचाओ, खेती बचाओ, आन्दोलन कहीं न कहीं छेड़ना पडेगा।

बीजेपी यह ना भूले कि सरकार हमेशा के लिए नहीं होती - अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि अभी जानकारी मिली कि पार्टी के पूर्व विधायक दीपक यादव के घर की कुर्की कर दी गयी। पहले झूंठे मुकद्दमें लगाये उसके बाद उनके साथ ये अन्याय, अधिकारी दबाव में काम कर रहे है। अगर झूंठा फंसाकर कार्यवाई की जायेगी तो समय आने पर भाजपा के लोग भी इसी तरह इसी चक्र में फंस जायेंगे, जो अधिकारी आज सपा को परेशान कर रहे है। कल हो सकता है भाजपा को वही अधिकारी परेशान करें। इसलिए अधिकारियों से ये काम लेना सरकार को बन्द करना चाहिए। ये दिखाना चाहते है कि विपक्ष कुछ नहीं है, विपक्ष अगर आबाज उठायेगा तो आबाज और दबा दी जायेगी, ये न भूलें कि सरकार हमेशा के लिए नहीं होती है।

वहीं इस धन्यवाद सभा के दौरान कार्यक्रम आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत, राजीव वर्मा संभावित चेयरमैन प्रत्यासी कुरावली, जिला उपाध्यक्ष अर्पण कुमार उर्फ आशू वर्मा, अजय राजपूत, तिलक राजपूत, सुदेश राजपूत, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर, पूर्व एमएलसी सतीश राठौर, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव, किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया, टीपी मामा, ए. एच. हासिमी, रामलड़ेते गुप्ता, हुकुम सिंह शाक्य, रामनारायण बाथम आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कु. देवेंद्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रांति पार्टी व मंच का संचालन लोधी नीटू राजपूत जिलाध्यक्ष पूर्व समाजवादी व्यापार सभा, अखिल भारतीय लोधी महासभा युवा ने की।