करहल में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गईः चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, कई लोग उपस्थित रहे

करहल में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गईः चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, कई लोग उपस्थित रहे

मैनपुरी के करहल नगर के सेंट वीपीएस स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें एक सरल और सौम्य राजनेता के साथ-साथ महान कवि और वक्ता के रूप में याद किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी. यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डॉ. जे.पी. यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सत्ता पक्ष में रहते हुए भी सभी दलों में लोकप्रिय थे। उनकी वाणी में सहजता, विनम्रता और हास्य का समावेश रहता था, जिसके कारण उनकी छवि आज भी लोगों के हृदय में जीवित है।

उन्होंने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे लोकतांत्रिक मूल्यों, संवाद और सहमति की राजनीति के प्रबल समर्थक थे। इन्हीं गुणों के कारण वे अपने विरोधियों के बीच भी लोकप्रिय थे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहित कुमार, अखिलेश कुमार, विजय कुमार, प्रभात कुमार, विजेंद्र पांडे, हरि सर, अनूप, धर्मवीर सिंह, सचिन कश्यप, पुष्पेंद्र, प्रफुल्ल सिंह चौहान, बबीता गुप्ता, रीता यादव, निसार, कुसुम यादव, निरत वर्मा, सीता शर्मा, स्तुति, प्राची राजपूत, गौसिया, असमा, मुस्कान वारसी, मीना, जोया और वंदना शाक्य सहित कई अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।