राजस्थान/चित्तौड़गढ़ - डॉ भुक्कल की सेवा निवृति पर चिकित्सा कर्मीयों ने दी विदाई

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में दो साल से सिनियर फिजिशियन के रूप में स्वास्थ्य सेवाऐ देते हुऐ शनिवार को चिकित्सा सेवा से सेवा निवृति के अवसर पर पीएमओ कमलेश बाबेल के नेतृत्व मे चिकित्सा कर्मीयों ने उनके द्वारा की गई सेवाओं के परिणाम स्वरूप प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभिनी विदाई दी पीएमओ बाबेल ने बताया कि डॉ भुक्कल ने कुल 31 साल 8 माह और 15 दिन पूर्ण राजकीय सेवा की है और उन्होने क्षेत्र के हार्ट व कार्डियो से सम्बन्धित मरीजों को फिजिशियन के रूप में अच्छी सेवाएं देने के साथ ही अस्पताल में पूरे ड्यूटी टाइम में उपस्थित रहकर चिकित्सा क्षेत्र में आयाम स्थापित किया है। कोरोना काल में मरीजों को सेवाए देने में भी किसी प्रकार की कमी नही रखते हुए पुरी सजगता और सेवा भावनाओं से बिना किसी लोभ लालच के समर्पित भाव से मरीजों की सेवा की है। मूलतः सिकर निवासी भुक्कल ने अपनी सेवाऐ जिले के बेंगू उपखण्ड में अधिकतम समय तक दी है। और यही कारण है कि डॉक्टर भुक्कल का नाम उनकी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के कारण उस क्षेत्र के आमजन के दिलो में आज भी राज कर रहा है। समारोह में उपस्थित चिकित्सा कर्मीयो ने एक ही बात कही कि डॉक्टर भुक्कल की कमी सदैव निम्बाहेडा चिकित्सालय में खलेगी। इस अवसर पर डॉ के आसीफ,डॉ मन्सुर खान ,डा मेघवाल, डा0 वीरवाल,डा0 सीमा बाबेल,सहित कई चिकित्सक एवं नर्सीग सुपरवाईजर नन्दलाल कमाली सहित कई चिकित्सा कर्मी व नर्सीग स्टाफॅ उपस्थित थे.