इको टूरिज्म को और ज्यादा विकसित करने के लिए दिये कई सुझाव

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।

बिहार के मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन प्रभात कुमार गुप्ता ने सोमवार को वीटीआर में पहुंचकर जंगल एवं जानवरों की सुरक्षा का जायजा लिया। तथा इको टूरिज्म का हालात जाना। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के साथ बैठक कर वन्यजीवों की सुरक्षा का हालात जाना। और इको टूरिज्म को और विकसित करने के लिए कई सुझाव दिए। वन जीव तथा जंगल की सुरक्षा और पर्यटन कार्यों को विकासित पर वीटीआर के अधिकारियों के साथ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री गुप्ता ने जंगली जानवरों की सुरक्षा और वन्य जीवो को विकास तथा इको टूरिज्म को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा भी किया। उन्होंने कहा कि इस विकसित कार्यों में अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर वीटीआर के वन संरक्षक व निदेशक डॉक्टर नेशामणि के अलावा कई वन अधिकारी व वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह तथा कई वन कर्मी मौजूद थे।