इस वक्त की बड़ी खबर *भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार का पत्रकारों की टीम ने किया खुलासा,क्षेत्र के  इस गांव में  सेक्रेटरी व पंचायत मित्र ग्रामीणों से करते हैं धन उगाही, क्या ��

इस वक्त की बड़ी खबर
*भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार का पत्रकारों ने किया खुलासा,क्षेत्र के इस गांव के सेक्रेटरी व पंचायत मित्र ग्रामीणों से करते हैं धन उगाही, क्या कर रहे हैं डीएम व सीडीओ

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- �विकासखंड के सेमरौर ग्राम के ग्रामीणों ने �बुधवार को गांव में प्रदर्शन किए तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना में सेक्रेटरी व पंचायत मित्र के खिलाफ आवाज उठाए तथा आरोप लगाया कि सेक्रेटरी व पंचायत मित्र आवास के नाम पर हम लोगों से लाखों रुपए गबन करके तथा धमकी चमकी दे करके ले गए हैं

�मामला चकिया विकासखंड के � ग्राम सभा सेमरौर �का है जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मीडिया कर्मियों की टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है और ग्रामीणों से पूछताछ किया तो गांव के लगभग मुसहर बस्ती के लोग कथा हरिजन बस्ती के वह गरीब तबके के लोगों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम लोगों को आवास �मिला है जिसमें की सेक्रेटरी व पंचायत मित्र द्वारा आवास देने के नाम पर गांव के करीब 50 60 लोगों से भारी मात्रा में धन उगाही की गई है और गरीब तबके के लोगों से किसी से दो हजार तो किसी से 5000 और किसी से 10 12000 किसी से 17000 रुपए इन लोगों द्वारा वसूला गया है ग्रामीणों ने यह भी बताया की सेक्रेटरी व पंचायत मित्र द्वारापैसा वसूला गया है तथा हम लोग अनपढ़ व्यक्ति हैं और उसके मांगने पर पैसा दे दिए लेकिन अब तक हम लोगों का पूर्ण रूप से आवास नहीं बन पाया है और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर हम लोग पैसा नहीं देते हैं तो सेक्रेटरी व पंचायत मित्र द्वारा धमकाया जाता है कि अगर आप लोग पैसा नहीं देंगे तो आप लोगों से जो पैसा आपके खाते में गया है वह भी वापस ले लिया जाएगा तथा कोई भी सुविधा नहीं दिया जाएगा इसी के डर से हम लोग पैसा दिए हैं इसके विषय में हम लोगों ने कई बार ऊपर के विभागीय अधिकारियों से जिला विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी से शिकायत �किए लेकिन अधिकारियों ने अब तक हमारी कोई भी बात नहीं सुनी और हम लोग गरीबी में किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं