कुरुद पुलिस द्वारा शिक्षक से दुर्व्यवहार

रूपेश साहू कुरुद । समाज मे अंधकार को दूर कर प्रकाश रूपी ज्ञान जो फैलाता है वह एक शिक्षक होता है, लेकिन वही शिक्षक के मान सम्मान को ठेस पहुचाया जाए तो समाज लड़खड़ा जाती है। एक बहुत बड़ा मामला कुरुद थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जंहा कुरुद थाना के एक पुलिसकर्मी द्वारा एक सम्मानित शिक्षक पर दुर्व्यवहारपूर्ण कथन एवं अशोभनीय कृत्य करने का मामला सामने आया है। बात तब की है जब झुरानवांगांव से लेकर बारना तक हाइवा की रेलमपेल लगी थी और आवाजाही में लोगो को परेशानी हो रही थी कुरुद पुलिस प्रशासन भी मौके में पहुची थी ,पश्चात एक पुलिस कर्मी की दादागिरी लोगो के सामने आया । भीड़ देख शिक्षक ने क्या हुआ है सर के प्रश्न से पुलिस वाले ने कहा, गाड़ी साइड कर खड़े कर फ़ोटो लेता हूं और कल आना थाने ,ऐसे बातो से विवाद का जन्म हुआ ।शिक्षक के प्रति पुलिस का दुर्व्यवहार देख लोगो मे भारी आक्रोश है ।इस मामले में कुरुद एसडीओपी रश्मिकांत मिश्र से फोन में संपर्क किया गया लेकिन व्यस्तता की वजह से बात नही हो पाई । लोगो ने कहा कि अगर इस दुर्व्यवहार के लिए पुलिस द्वारा शिक्षक से क्षमा नही मांगी गई तो पूरा गांव एस पी कार्यालय का घेराव करने की बात कह रहे हैं।