छाती में गणेश उत्सव की धूम....

छाती/कुरुद:- हर वर्ष की भांति नवदुर्गा गणेशोत्सव समिति बाजार चौक छाती में गणेश महोत्सव की शुरुआत उत्साह और श्रद्धा के साथ हुई। छाती के बाजार चौक में हर वर्ष की तरह इस बार भी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। पूजा-अर्चना और आरती के बाद तामेश साहू ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव ग्यारह दिनों तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। आयोजक मंडल में शुभम यदु प्रमोद चंद्राकर ओमप्रकाश साहू तामेश साहू सत्यव्रत चंद्राकर हरीश चंद्राकर ओंकार कंवर केदार साहू भावेश साहू गोलू चंद्राकर अमन चंद्राकर लक्की चंद्राकर मोंटी चंद्राकर आदि शामिल रहे।