जोनस्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण गुदगुदा में आयोजित....

​​​कुरूद- विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों के उददेश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जोनस्तरीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शिविर स्थल शास. उमावि गुदगुदा सभागार में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर के मंचासीन अतिथिगण संस्था के प्राचार्य टेकराम सोनकर और संकुल समन्वयक मनोज नेताम ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर अपने अतिथि उदबोधन में विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए स्काउटिंग की गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास की आधारशिला बताते हुए स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को सुनागरिक बनाना और शैक्षिक उददेश्यों के लिए विद्यार्थियो के चरित्र निर्माण की आधारशिला बताया। शिविर के प्रथम दिवस संचालक मण्डल की टीम द्वारा स्काउट-गाइड के शिविरार्थियो को स्काउटिंग के इतिहास, टोली विभाजन, नियम और प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, यूनिफार्म, प्राथमिक चिकित्सा, हाथ और सीटी के संकेत, प्रथम और द्वितीय सोपान की गांठे का व्यावहारिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय संघ ब्लाॅक सचिव और ब्लाॅक शिविर संचालक ऐश कुमार साहू ने प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करते हुए स्काउट-गाइड के प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश से लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड की जानकारी सहित स्काउटिंग के पाठयक्रम की बारीकियों की जानकारी देकर प्रशिक्षण में प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्काउटिंग के गुर सिखाये। प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस संचालक मंडल की टीम द्वारा प्रतिभागियों को बीपी सिक्स, द्वितीय सोपान की गांठे और लेसिंग, अनुमान लगाना, कंपास, दिशा ज्ञान, रोटा चार्ट, मानसभा की बैठक, ड्रिल और मार्चपास्ट, लाॅग बुक बनाना की व्यावहारिक जानकारी शिविर स्थल में संचालक मण्डल की टीम द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जोन शिविर संचालक दुुर्गेश द्विवेदी, सहायक शिविर संचालक और स्थानीय संघ उपाध्यक्ष वीणा खत्री, जितेन्द्र सुधाकर, फयूना बंजारे, रेशमा मुदलियार संचालक मंडल सहित नारी, गुदगुदा, भैसमुंडी, दहदहा, कठौली, संकरी विद्यालय से स्काउट-गाइड विंग के 59 प्रशिक्षार्थीयों ने स्काउटिंग की गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर स्काउटिंग के गुर सीखे।