लाफ्टर शो में कॉमेडियन एवं एक्टर कृष्णा अभिषेक एवं राजीव ठाकुर ने कॉमेडियन कर दर्शकों को ठहाके लगाने पर किया मजबूर

कोरोना के बाद पहली बार इतनी ऑडियंस दिखती है इसके लिए मैं सभापति का शुक्रगुजार हूं- कृष्णा अभिषेक

धौलपुर। शरद महोत्सव 2022 में रात्रि को संस्कृति कार्यक्रम द्वारा द ग्रेट लाफ्टर शो में कॉमेडियन एवं अभिनेता कृष्णा अभिषेक एवं राजीव ठाकुर ने कॉमेडियन कर दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की तालियां बजाकर स्वीकार किया। घटना में गड़बड़ी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पूर्व नगर परिषद सभापति सुगंध सिंह ने अस्थानियों में अपर सत्र एवं जज रविकांत जिंदल, जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान, रोहिल सरीन, नई बैरी, दीपाली, रूपाली, स्वागत कर स्मृति चिन्ह देने वाला। सभापति सुगंध सिंह ने कहा कि जनता के लिए बेहतर करने की कड़ी में अच्छे कार्यक्रम रखे गए हैं और आगे भी इससे अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा। जिस पर दर्शकों ने सभापति सुगंध सिंह की तालियां बजाकर स्वीकार किया। सिंह ने कहा कि धौलपुर के विकास के लिए भी आप लोगों की सामुदायिक भागीदारी जरूरी है जिससे विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखी जा सके। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुंबई के आरबीएम डांस ग्रुप ने देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा गाने पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी। वहीं कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने चुटकुले सुना कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया राजीव ठाकुर ने एकता कपूर पर सुनाते हुए कहा कि..एकता कपूर कपूर घर को लेकर उड़ रहे हैं, उन्होंने ऐसा किया ऐसा सीरियल बनाया जो 12 साल तक चला ऐसा क्या उन्होंने नीचे दिए जो 12 साल तक चले...। राजीव ठाकुर ने कहा कि जिंदगी में सब कुछ और के हिस्से में आया है, साधारण के हिस्से में कुछ नहीं आया है। .. करवा चौथ के दिन महिला अपने पति से दावा करती है अधिकार लेकर नहीं आती तो मैं पानी पी लूंगी, लेकिन चांद देखने की ड्यूटी सिर्फ मर्द को दे दी है..। इसके बाद कृष्णा अभिषेक एक डांस के साथ स्टेज पर आए जिन्हें देखकर दर्शकों ने अपनी तालियां बजाकर स्वीकार कर लिया। कृष्णा अभिषेक ने गाना ...चलाओ न जुड़ें से वाण रे, कहीं निकल न जाएं हमारी बॉडी से प्राण रे...पर डांस की जबरदस्ती दी। ...जॉनी जॉनी हां जी तूने पी है न जी, को खोलो हां जी, झुंठ बोलियां न जी...गाने पर शानदार डांस की मुंह दी। इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने ...धौलपुर के ऑडियन एवं सभापति सुगंध सिंह की आकांक्षा करते हुए कहा कि लव यू धौलपुर कोरोना के बाद पहली बार इतने दर्शक देखे हैं इसके लिए मैं सभापति का शुक्रगुजार हूं कि मुझे यहां बुलाया है और आगे भी सभापति कार्यक्रम मुझे बुलाने के लिए। इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने शायरी सुनाते हुए कहा... धौलपुर के लोगों की सूरत बड़ी पसंद है और हमें भी अच्छी सूरत पर मरने की बीमारी... कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर ने मिमिक्किरी करते हुए कहा कि.. कश्मीर का मामला सुलझ सकता है पर काश का नहीं.. कृष्णा ने कहा कि जब हम धौलपुर आए और एक होटल में लोडे तो राजीव बताते हैं कि मै बड़े कलाकार हूं इस छोटे से कमरे में मैं रुकूंगा नहीं जब मैं यानी की कृष्णा ने कहा ये कमरा नहीं है ये तो लिफ्ट है...। इस पर सभी हंसने पर मजबूर हो गए। डॉक्टर, पेसेंट और मुगले आजम की मिमिकिरी की। इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने सपना बनकर लोगों को बहुत ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कृष्णा अभिषेक ने मंच पर स्वयंवर भी रचाया। वहीं मुंबई के आर लाइव डांस ग्रुप ने कई गानों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस सिनेमा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचत सिंह मीणा पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली थाना प्रभार अनिल जसोरिया, उप सभापति माया शर्मा, उपसभापति प्रतिनिधि महेश शर्मा, प्रतिपक्ष नेता कुक्कू शर्मा, अधिशासी अभियन्ता बृजमोहन सिंघल, जेईएन आशीष, मुख्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, एसआई ब्रजभान, भारत परमार, सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं दर्शक मौजूद हैं। कार्यक्रम का संचालन राजीव ठाकुर, रंजीत दिवाकर एवं अनिल मिश्रा ने किया।