दस साल बाद परिजनों से मिलना आरिफ,बाड़ी अपना घर आश्रम में मिला 

धौलपुर बाड़ी।जब दस साल बाद भाई का चेहरा आंखों के सामने आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा खुशी के आंखों से आंसू झलक आए यह नजारा बाड़ी के अपना घर आश्रम में देखने को मिला यहां अपने भाई को जिन्होंने मृत समझा वह आज उनकी आंखों के सामने था I बात आज से 10 साल पहले मेहतर टोला नानपाडा बहराइच जनपद उत्तर प्रदेश निवासी आरिफ पुत्र इस्साक भटककर कहीं चले गए थे I इन्हें काफी तलाश किया लेकिन यह कहीं नहीं मिले


मिलने की उम्मीद हो गई थी खत्म-

आरिफ के भाई मुख्तार अली ने बताया कि मेरे भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और एक दिन यह बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे सभी जगह इधर-उधर देखा लेकिन कहीं नहीं मिलने के चलते धीरे-धीरे परिवार को मिलने की उम्मीद खत्म हो गई थी और हमें विश्वास ही नहीं था कि एक दिन हमें यह अपना घर आश्रम बाड़ी में मिलेंगे

पुलिस के जरिए हुआ संपर्क-
अपना घर आश्रम के कार्यालय प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि आरिफ की सेवा एवं उपचार के पश्चात इनकी मानसिक स्थिति में सुधार होने पर इन्होंने अपना पता बताया I जिस पर पुलिस बहराइच जनपद उत्तर प्रदेश को सूचना देकर इनके परिवारीजनों से संपर्क किया गया और आज इनके परिवारीजन इन्हें लेने बाड़ी आश्रम पर आए। जहां अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों के द्वारा विदाई किया गया ।इस दौरान सुनील गर्ग राष्ट्रीय संयोजक सचिव अपना घर, विष्णु महेरे अध्यक्ष अपना घर सेवा समिति, कमलेश गर्ग अध्यक्ष अपना घर आश्रम, ऊषा मित्तल सचिव अपना घर आश्रम और सेवा साथी आदि मौजूद थे I