ग्राम पंचायत कुम्हारी , टिकठी , कछार में युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक ओलंपिक खेल में सम्मिलित हुए जिला पंचायत शुभम पेन्द्रो 

कहा सांस्कृतिक खेलो को पहचान देने के लिए एक श्रेष्ठ योजना

मरवाही - जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो लगातार क्षेत्र के युवा मितान क्लब द्वारा चल रहे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक ओलंपिक खेल में सम्मिलित हो रहे है और युवा वर्ग के साथ ही बड़े बुजुर्गों को खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे है । वह लगातार क्षेत्र के दौरे कर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अपना विचार भी व्यक्त कर रहे है । शुभम ने कहा कि यह सांस्कृतिक खेलो को जीवंत करने की एक श्रेष्ठ योजना है जो बच्चों समेत 40 साल के वर्ग के लोगो को भी खेल के लिए एक मैदान प्रदान कर रहा है । यह योजना न केवल युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा अपितु सबको एक मौका राज्य स्तर पर खेलने के लिये प्रदान कर रहा है । युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित यह खेल प्रतियोगिता पंचायत स्तर तक मंगलवार तक चलेगी । इसके बाद चयनित खिलाड़ी जोन स्तर पर खेलेंगे । 8 पंचायतों का एक जोन बनेगा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों की 6 स्तर निर्धारित किए गए हैं । पहला स्थान ग्राम पंचायत दूसरा स्तर पर विकास खंड तीसरे स्तर पर जिला संभाग एवं राज्य का होगा इन सब की जानकारी शुभम पेन्द्रो ने प्रदान की ।