2 किलो अफीम के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त, भीम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंगानियाकी रिपोर्ट

राजसमंद 10 अक्टूबरएसपी सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार एएसपी शिवलाल बैरवा व श्री राजेन्द्रसिह वृताधिकारी वृत भीम के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ जप्ती के अभियान के तहत भीम पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही की सोमवार को थानाधिकारी रमेश कविया एवं भीम पुलिस के जवानो द्वारा 2 किलो अफीम के साथ एक मोटरसाईकिल जप्त की गई।थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की थरपकड हेतु उच्च अधिकारीयो के आदेशानुसार चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को एसआई नरेन्द्रसिह मय जाप्ता कांस्टेबल राकेश धर्मेन्द्र व चालक जलै सिह ने कार्यवाही करते दो किलो अफ़ीम के साथ एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। आरोपी मौके से वक्त रात्रि व अंधेरा होने से फरार होने से गिरफतारी के प्रयास जारी है। बताया कि आंवलसारा घाटे मे एक मोटरसाईकिल चालक जो पुलिस को ओवरटेक करता हुआ तेज गति से आगे निकला उस पर पुलिस को शंका होने से उनका पीछा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को वही छोडकर जंगल मे भाग गये जिनका काफी पीछा किया गया मगर पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र होने से पकड़ में नहीं आये। जिनकी मोटरसाइकिल सदिग्ध होने से तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की सीट के नीचे खाली जगह में एक पोलीथीन की थैली में काले रंग का गीला प्रदार्थ भरा हुआ रख रखा था जिसे बाहर निकालकर चौक किया तो पोलिथिन की थैली मे काले रंग का मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। जिसका वजन किया गया तो दो किलो ग्राम हुआ। अफीम व मोटरसाईकिल को मौके पर जब्त की गई। घटना पर प्रकरण आपीसी धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया जिसकी जांच बार थानाधिकारी राजदीपेंद्र सिंह को दी गयी है।