दीन हीन की सेवा करना, भगवान की सेवा से बढ़कर :-राजेंद्र सेठिया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 23 अगस्तऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चितरडाई ग्राम पंचायत स्वादड़ी तहसील देवगढ़ सहित एक अन्य विद्यालय में कोरोना काल में अपने परिवार जनों को खोने वाले निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक ,(संयोजक) राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं शोभा लाल रेगर, अध्यक्ष नगर पालिका देवगढ़ , प्रदीप सिंह चौहान उपाध्यक्ष नगर पालिका देवगढ़ ,डॉ सी.पी.जैन मुख्य चिकित्सक भगवान महावीर हॉस्पिटल देवगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं जगदीश चंद्र मुथा प्रमुख समाजसेवी ,शशि गिरी गोस्वामी, एवं सतीश सिंह, के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र एवं देवगढ़ तहसील ,भीम तहसील क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए आज 101 निर्धन छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए यह शिक्षण सामग्री स्वर्गीय मनहर देवी ,धनराज जी छाजेड़ निवासी देवगढ़ (अहमदाबाद) की स्मृति में भैरव भक्त राजेंद्र कुमार, मितुल कुमार छाजेड़ द्वारा प्रदान की गई । संस्था द्वारा गत वर्ष भी 892 छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री व 897 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कोट ,ईनर सहित अन्य वस्त्र व निर्धन परिवारों को 151 कंबल भी वितरित किए जा चुके है ।सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है इस युग में प्रत्येक छात्र -छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की है इस वर्ष अब तक 624 छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी है। संस्था प्रधान जसपाल सिंह पंवार द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर व मेवाड़ी पगड़ी पहना एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं समय-समय पर ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया इस अवसर पर संस्था प्रधान जसपाल सिंह पंवार ,ओम सिंह ,देवराज पोसवाल ,बसंत कुमार हरसोलिया, सविता शर्मा ,पूनम वैष्णव, सुमन सैनी ,बाली बलाई, राजूराम रेवर,मनीषा चौधरी सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे