पुरानी पेंशन बहाली को लेकर परिषद के पैदल मार्च में उमड़ा कर्मचारी-शिक्षकों का जन सैलाब

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).
रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में गाँधी जयंती २अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिंचाई विभाग फूलबाग से गाँधी प्रतिमा तक पैदल मार्च में हजारों कर्मचारी शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी, पुरानी पेंशन ही विकल्प -संकल्प,जैसे हो हर हाल हो-पुरानी पेंशन बहाल हो, दूर करो बुढ़ापे की टेंशन-दे दो हमें पुरानी पेंशन, अंतिम समय का गुजारा है -पुरानी पेंशन मौत के बाद परिवार का सहारा है आदि नारों की लिखी हुई तख्तियां और आसमानी नारों से गुंजायमान पैदल मार्च ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने में सफल रहा। पैदल मार्च में महिला कर्मचारी व शिक्षकों ने गाँधी जयंती के अवसर पर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए महात्मा गांधी जी के बताए गए सत्याग्रह के रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। पैदल मार्च में सभी विभागों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने माल्यार्पण किया।परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन एसीपी कोतवाली को गाँधी प्रतिमा पर पढ़कर प्राप्त कराया गया।२००५ में बंद की गई पुरानी पेंशन बहाली हेतु विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। परिषद के जिला मंत्री इं. कोमल सिंह ने संचालन किया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव व सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा ने पैदल मार्च में शामिल हुए सभी कर्मचारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। पैदल मार्च में प्रमुख रूप से ए एन द्विवेदी, हरीश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र यादव, साहब सरताज, सुखेन्द्र यादव, एस एम जेड नकवी, परवेज आलम, रूचि त्रिवेदी, अजय द्विवेदी सिंचाई, आलोक यादव, धर्मेन्द्र अवस्थी, जितेन्द्र मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, विकास अस्थाना, शरद मिश्रा, रमाकांत दीक्षित, जितेन्द्र केसरवानी, सचिन द्विवेदी, रूचि त्रिवेदी, आशा कटियार, अभय मिश्रा, आर के त्रिपाठी, रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा, अजय सिंह चंदेल, अनूप शुक्ला, योगेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप सैनी, जसकरन सिंह, रूपेश कुमार, शैलेन्द्र यादव, अजीत सिंह, अभय बाजपेई, विक्रम शर्मा, अटल बिहारी, बृजेश सुवाडोर, बृजेश कटियार, विनोद पाण्डेय, अनिल प्रताप सिंह, रोहित तिवारी, भानु प्रताप सिंह, विष्णु पाल, विमल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह गौर, महेन्द्र सिंह, ज्योत्स्ना सिंह ,अब्दुल लईक खाँ, जय प्रकाश शुक्ला, सुशील कुमार, आनंद बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, अर्चना कैथवार, अभय बाजपेई, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश शर्मा, अनुज शुक्ला, विजय शर्मा, संदीप पासवान, पवन गुप्ता आदि सम्मिलित हुये।