कुरुद में दशहरा महोत्सव 2022 का भव्य शुभारंभ ,लोकरंग अर्जुन्दा की मनभावन पारंपरिक प्रस्तुति ने जीता सबका दिल

कुरुद:- सोमवार को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस खेल मेला मैदान में नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए दशहरा महोत्सव 2022 का भव्य शुभारंभ हुआ।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदेश अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान थी। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने की । विशिष्ट अतिथि दशहरा महोत्सव समिति के संरक्षक निरंजन सिन्हा , अनिल चंद्राकर , शिवप्रताप ठाकुर ,ज्योति चंद्राकर ,रविकांत चन्द्राकर , समिति अध्यक्ष कुशल सुखरामणि ,कोषाध्यक्ष बसन्त सिन्हा ,महासचिव भानु चंद्राकर ,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू आदि थे।
मंचासीन अतिथियों में सुश्री दीवान जी ,श्री तपन जी ,श्री निरंजन जी ,श्रीमति ज्योति जी सहित अतिथियों ने नगर में दशहरा महोत्सव की परंपरा को कायम रखने पर समिति के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि नगर की परंपरा को बनाए रखते हुए यहां की पहचान को जिले में ही नही अपितु पूरे प्रदेश तक आज पहुंच रही है। आने वाले वर्ष में इसकी रजत जयंती मनाने की तैयारी को और भी जोर-शोर से करने की बात कही।साथ ही सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए जगतजननी माता रानी का आर्शीवाद सभी पर बने रहने की कामना की गई।
तदुपरांत छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा की मनभावन व मनमोहक प्रस्तुति हुई।कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनभावन प्रस्तुति ने काफी संख्या में उपस्थित नगर व क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में जसगीत ,माता श्रृंगार गीत ,गणपति वंदना ,देशभक्ति ,बारहमासी, सामाजिक विषयों से जुड़े नाटक सहित एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति हुई। देंर रात तक लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। सभी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।संचालन प्रभात बैस व आभार महासचिव भानु चंद्राकर ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ,सदस्यों सहित आमजनो का सराहनीय योगदान रहा।