जिला स्तरीय अनुसंधान की तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न 

धौलपुर। जिला स्तरीय अनुसंधान के लिए जिले के अनुसंधानकर्ताओं की तीन दिवसीय आकल्प निर्माण एवं दत्त संकलन कार्यशाला का समापन प्राचार्य डाइट महेश कुमार मंगल की अध्यक्षता में हुआ । आईएसआईसी प्रभाग अध्यक्ष नीरज मित्तल ने शोधार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यशाला में जिले के शोध में पारंगत प्रशिक्षित अनुभवी प्रधानाचार्य, व्याख्याता, शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट प्रधानाचार्य महेश कुमार मंगल ने शोधकर्ताओं से आग्रह किया कि वे शोध में मौलिकता के साथ-साथ व्यावहारिक उपयोग को प्राथमिकता दें, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों, शिक्षाविदों, शिक्षा नीतियों के निर्माण कर्ताओं के साथ-साथ बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके। कार्यशाला में एनएएस और एफएलएन विषयांतर्गत शोधार्थी गोविंद गर्ग, नरेश जैन, अतुल चौहान, भगवान सिंह मीना, जय सिंह सिकरवार, सुभाष परमार, महाराज सिंह, ललित मित्तल, अशोक कुमार कोठारी ने शोध आकल्प की रूपरेखा प्रस्तुत करने पर चर्चा करते हुए न्यादर्श के चयन और उपकरण निर्माण पर आपसी विचार विमर्श कर डाटा संकलन किया। शोधार्थियों ने प्रश्नावली निर्माण में संस्था प्रधान, शिक्षकों और विद्यार्थियों को शामिल करते हुए शोध के सीमांकन में समस्त ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने पर बल दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता अनिल शर्मा,रनवीर सिंह ,नरेंद्र शर्मा,नवल सिंह राठौड़,पुष्पेंद्र सिंह,सुनील शर्मा,धर्मवीर बृजमोहन शर्मा,धौर्य,जय गोपाल, संदीप शर्मा मौजूद रहे।