राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का गठन, आशा शर्मा बनी जिला संयोजिका

धौलपुर ?।राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा के नेतृत्व में राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का गठन किया गया। साथ ही जिला शैक्षिक सम्मेलन की तैयारी हेतु चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी के निर्देशानुसार धौलपुर जिले में पहली बार जिले स्तर पर राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का गठन किया गया है। जिसमें संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संरक्षक प्रधानाचार्य उमेश शर्मा, राष्ट्रपति अवार्डी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिफूल व्याख्याता ,रिषि प्रकाश अग्रवाल व्याख्याता, हरीओम अग्रवाल एवं राधाकृष्णन शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से जिला संयोजिका के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दरपुर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक आशा शर्मा को नियुक्त किया गया है। जिला मंत्री के विजयाकुमारी ,कार्यकारी जिला संयोजिका अनीता यादव को बनाया गया है। साथ ही जिला संयोजिका को आगामी 15 दिनो में जिले की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश प्रदान किए है। इस अवसर पर नीरेन्द्र कुमार राजपूत, मोहनसिंह मीणा, रनवीरसिंह सिकरवार,प्रदीप कुमार त्यागी, कोमल सिंह भास्कर, मुकेश चन्द बघेल,सुनीता एवंओतारसिंह लहरी, एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चौधरी आदि कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।