हड़ताल से लौटते ही वन अमला हुआ मुस्तैद ,हाथी प्रभावित क्षेत्र में संभाला मोर्चा,

पसान,, 🔲 वन परिक्षेत्र पसान मे इन दिनों हथियों� ने अपना� डेरा जमाये हुए है वे इस समय पसान पंचयात के सीमा से लगे गाँव मे भ्रमण कर रहे है� व लोगों के फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है ,वही कर्मचारीयों के हड़ताल मे चले जाने के कारण वन परिक्षेत्र अधिकारी पसान धर्मेंद्र चौहान अपने सीमित स्टाफ के साथ हथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे जिससे कोई� जनहानी न हो पाए ,आज कर्मचारीयों की हड़ताल समाप्त होते ही सभी कर्मचारियों ने रेंजर के दिशा निर्देश पर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में� जाकर मुश्तैदी से मोर्चा संभालते हुए ,हाथी प्रभावित वाले जगह से लोगों को कच्चे मकान से पक्के बिल्डिंग में ले जा रहे है, गांवों में मुनादी करी जा रही है मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है ,कर्मचारी के आने से लोगो ने भी चैन की सांस ली अब वन अमला लोगों की हो रहा नुकसान का मौका मुआएना कर रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे ,वन विभाग की ओर से मानिकपुरी ,सोनी जी ,अशोक पाण्डेय� समेत पुरा वन अमला हाथी प्राभावित गाँव में मुश्तैदी से लगे है