दहेज के खातिर नारी पर क्रूरता के मामले में महिला थाने में सात पर मुकदमा:पिहानी के मोहल्ला नागर का मामला*

*दहेज के खातिर नारी पर क्रूरता के मामले में महिला थाने में सात पर मुकदमा:पिहानी के मोहल्ला नागर का मामला*

पिहानी/हरदोई।कस्बे के मोहल्ला नागर निवासी एक ही परिवार के सात लोगों के विरुद्ध नारी उत्पीड़न और दहेज एक्ट में मुकदमा महिला थाना हरदोई में पंजीकृत हुआ है।जिसमें दो महिलाओं के नाम भी अभियुक्त क्रम में शामिल हैं।ज्ञात हो कि सुरैय्या पत्नी इस्लामुद्दीन पुत्री मो?नबी निवासी मोहल्ला नागर पिहानी ने 27अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक हरदोई और महिला थाना हरदोई को एक प्रार्थना-पत्र दिया था जिसमें उसने अपने पति इस्लामुद्दीन और उसके सगे भाई मैनुद्दीन,जैनुलाब्दीन पुत्रगण जमालुद्दीन के अलावा अन्सर,रसीम जहाँ पत्नी मोहम्मद और नूर जहाँ पत्नी मैनुद्दीन सर्व निवासी मोहल्ला नागर पिहानी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 21-11-2021 को शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले असंतुष्ट थे आए दिन अतिरिक्त दहेज के रुप में चार पहिया वाहन माँगकर प्रताड़ित करने पर तुले रहते थे।शादी का ये बन्धन टूटने न पाए इसलिए पीड़िता के माएका की तरफ से उसके पति और ससुराल वालों को कई बार समझाया बुझाया भी गया।मगर वे लोग पीड़िता को मानसिक उलाहनाएँ देकर परेशान करते ही रहे।आरोप है कि बीती तारीख 25 अगस्त 2022 रात समय करीब 9बजे ससुराली जनों ने एक राए होकर पीड़िता को गन्दी-गन्दी गालियाँ देकर मारपीटा।शोर-शराबे की आवाज सुनकर कई लोग बचाने आए।तो फिर घर से यह कहकर निकाल दिया कि चार पहिया गाड़ी लेकर आना तब गुजर बसर होगी।पीड़िता ने इस मामले की सूचना स्थानीय थाना पिहानी में दी मगर कोई सुनवाई व कार्रवाई नहीं की गई तो उसने पुलिस अधीक्षक से जाकर फरियाद की जहां से पीड़िता को महिला थाने भेजा गया और फिर वहाँ दिनाँक 28-08-2022 को मुकदमा संख्या 0083/2022 अंतर्गत धारा 498-ए,323,504, 506,दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 लिखकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में लग गई है।