महिलाओं ने अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखी तीज व्रत

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ हरितालिका तीज व्रत महिलाओं ने किया। सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी लड़कियां सुंदर वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज व्रत करती है। हरितालिका तीज बड़ी आस्था के साथ की जाती है। निर्जला और निराहार रहने की परंपरा है। आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे एवं पंडित उदयभानु चतुर्वेदी ने बताया कि व्रत के दौरान महिलाओं को नहीं सोना चाहिए । रात्रि जागरण करना चाहिए । इस पर्व के दौरान पूजा के पश्चात् श्रृंगार की सामग्रियां दान करने की परंपरा है। शिव मंदिरों में महिलाओं की भीड़ रही। हरितालिका तीज व्रत में भगवान शिव पर्वती और गणेश की पूजा की जाती है। इस वर्ष 31 अगस्त को सुबह दान पुण्य के साथ महिलाएं इस व्रत को तोड़ेंगी। स्वरांजलि सेवा संस्थान के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन कर इस व्रत की महिमा बताई गई। समाजसेवी संगीत आनंद ने बताया कि व्रती महिलाओं को भजन सुनाने से कलाकारों को भी पुण्य की प्राप्ति होती है। टंकी बाजार ,ई टाईप कॉलोनी, 3rd पूल ,हवाई अड्डा, संतपुर सोहरिया , समेत सीमावर्ती नेपाल में भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत किया।साथ ही साथ नित्य काला का भी प्रदर्शन कर बढ चढ़ हिस्सा लिया।