SBP कॉलेज ; छात्र संघ चुनाव में इस बार एबीवीपी व NSUI ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, कॉलेज में 2016 से BPVM  का कब्जा, इस बार जीत के लिए  बड़ी चुनौती 

डूंगरपुर।जिलेभर में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रमुख चारों संघठन एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। शहर के एसबीपी कॉलेज में आज NSUI और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने झमकर प्रदर्शन किया। इधर, एबीवीपी ने बीपीवीएम पर जातिवाद की राजनीति करने सहित कई आरोप भी लगाए। और बताया कि 6 सालों से बीपीवीएम ने कॉलेज में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। कॉलेज परिसर में जगह जगह गंदगी फैली हुई है। लेकिन आज तक सफाई नही हो पाई है। उनका आरोप है कि बीपीवीएम ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन एक भी पूरा नही हो पाया।
जानकारी के लिए आपको बता दें डूंगरपुर में 2016 से लगातार बीपीवीएम ने अपना दबदबा कायम किया है। ऐसे में अब NSUI ओर ABVP के साथ ही SFI लिए यह कड़ा मुकाबला होगा। वही इस बार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी जंग में उतरने की तैयारी में हैं।