गरीब को गणेश मानकर सेवा करना ही संस्था का मुख्य लक्ष्य :-राजेंद्र सेठिया

धर्म नारायण पुरोहितकी रिपोर्ट

राजसमंद 18 अगस्तऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाता की आंती (ग्राम पंचायत सांगावास )तहसील देवगढ़ सहित दो अन्य विद्यालयों में कोरोना काल में अपने परिवार जनों को खोने वाले निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक (संयोजक )राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश डॉ बसंती लाल बाबेल ,विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र मुथा,शशि गिरी गोस्वामी ,के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र एवं देवगढ़ तहसील क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए आज 101 निर्धन छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई यह शिक्षण सामग्री स्वर्गीय विनोद कुमार सेहलत की स्मृति में भैरव भक्त प्रकाश चंद्र सेहलत देवगढ़ द्वारा प्रदान की गई संस्था द्वारा गत वर्ष भी 892 छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री व 897 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,कोट ,ईनर सहित अन्य ऊनी वस्त्र व निर्धन परिवारों को 151 ऊनी कंबल भी वितरित किए गए थे । इस वर्ष अब तक 523 छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी हैं । सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है इस युग में प्रत्येक छात्र -छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता गांव व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की है ।राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर प्रति छात्र ₹5000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की यह नकद पुरस्कार ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा । विद्यालय के संस्था प्रधान राकेश बेनीवाल ,महेश चंद्र स्वर्णकार ,द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ा ,माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं समय -समय पर ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही विधालय प्रांगण में पोधारोपण कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान राकेश बेनीवाल, महेश चंद्र स्वर्णकार ,महेश कुमावत ,मुकेश लाल मीणा ,पूनम शर्मा, दीपेश कुमार शर्मा, पूनम डागर ,विष्णु प्रकाश ,हेमलता ,मंजू कुमावत ,संदीप बसवाल ,सुमन सेपट ,कुलदीप सिंह राजावत ,सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।