फर्जीवाड़ा कर बेच डाली स्कूल की करोड़ो रूपये की जमीन।l

फर्जीवाड़ा कर बेच डाली स्कूल की करोड़ो रूपये की जमीन
-------- -------------------------------------------------------- अशराफ टोला जिला हरदोई के निवासी शत्रुध्न सिंह ने आयुक्त लखनऊ मंडल से शिकायत की है कि हरदोई के वैदिक विद्या मंदिर स्कूल की जमीन पर अचल अग्रवाल व उनके पुत्र अरमान अग्रवाल ने प्लाटिंग कर करोड़ों रुपये में बेच दिया है।
दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार ग्रामसभा धीयर मोहलिया जिला हरदोई की गाटा संख्या 66,67, व 68 वैदिक विद्या मंदिर व खेल के मैदान के नाम दर्ज थी पूर्व प्रवन्धक रामदास अग्रवाल की मृत्यु के बाद जब अचल अग्रवाल स्कूल के प्रवन्धक बने तब एक सोची समझी रणनीति के तहत फर्जीवाड़ा कर गाटा सँख्या 67 को अपने भाई अमित कुमार अग्रवाल के नाम दर्ज करा दिया।तत्पश्चात अमित अग्रवाल ने गाटा संख्या 67 की एक करोड़ 28 लाख 69 हजार रुपये की मालियत की जमीन अचल अग्रवाल के पुत्रों को दिनांक 17 मई 2016 गिफ्ट डीड कर दी मतलब फ्री में दान कर दी।अचल अग्रवाल के पुत्रों ने स्कूल की जमीन पर प्लाटिंग कर दी।इस पूरे प्रकरण से समझा जा सकता है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत जमीन को हड़पा गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा दिये गए शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए अपर आयुक्त महेंद्र कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी हरदोई को प्रकरण की जांच कर शीघ्र अवगत कराने का आदेस जारी किया है।