जिला मथुरा फराह ब्लॉक के अंतर्गत गांव गड़ायालत्तीपुर मैं उपचुनाव होने के कारण प्रधान पद प्रत्याशी वोटरों को लुभाने बांट रहे गांव में पेठा

जिला मथुरा के गांव गड़ायालत्तीपुर मैं अभी पिछले हफ्ते एक अर्थी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आधा दर्जन लोग कीचड़ भरे हुए रास्ते से अर्थी को लेकर जा रहे हैं जिससे गांव में विकास कार्यों पर सवाल उठते हैं सूत्रों की माने तो गांव में जब भी प्रधानी पद का चुनाव आता है इसी तरह शराब मिठाई एवं अलग-अलग प्रकार की चीजें वोटरों को लुभाने के लिए बांटी जाती है जिसमें लगभग किसी किसी प्रत्याशी का 15 से 20 लाख तक खर्च हो जाता है लेकिन एक कहावत कहते हैं तेल तीली से ही निकलेगा अगर कोई प्रत्याशी 15 -2000000 रुपए खर्च करने के बाद प्रधान पद लेता है तो वह भविष्य में विकास कराएगा या पहले अपने खर्च हुए पैसे निकालेगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस रवैया पर शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है � � � � � � � � � ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा