ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा निर्धन छात्रों को स्कूल सामग्री एवं बैग वितरित

राजसमंद 15 जुलाई ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर देवगढ़ जिला राजसमंद में कोरोना काल में अपने परिवार जनों को खोने वाले एवं अन्य निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा बेग वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश वर्मा उपखंड अधिकारी देवगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रजकेश,द्वितीय थानाधिकारी प्रताप सिंह, एवं ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक एवं संयोजक राजेंद्र कुमार सेठिया, जगदीश चंद्र मुथा,शशि गिरी गोस्वामी ,अजीत कुमार महात्मा, आरपी तोलाराम, के आतिथ्य में 178 बालक बालिकाओं को ऑल इंडिया भैरव दरबार के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प के मध्य मध्य नजर रखते हुए 89 छात्र व 89 छात्रा कुल 178 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। संस्था द्वारा गत वर्ष भी 805 निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल बैग एवं 885 छात्र-छात्राओं सहित निर्धन परिवारों को स्वेटर कोट सहित ऊनी कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार सेठिया ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का व अपने गांव का नाम रोशन करने की अपील की संस्था प्रधान दलपत सिंह पवार द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न संस्था के संस्था प्रधान- कक्षा अध्यापक की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 21 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में रा उ प्रा वि सोलंकी दरवाजा के संस्था प्रधान अशोक सिंह पवार, रेखा जीनगर ,चैन सिंह पवार ,सत्यपाल सिंह, नारायण सिंह, हेमसिंह सहित कई अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।