डीएम साहब एक नजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डालिए जहां पर महिलाओं की डिलीवरी पुरुष स्टाफ नर्स शोभा यादव से कराया जाता है इस बाबत स्टाफ नर्स शोभा यादव द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि

*डीएम साहब एक नजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डालिए जहां पर महिलाओं की डिलीवरी पुरुष स्टाफ नर्स शोभा यादव से कराया जाता है इस बाबत स्टाफ नर्स शोभा यादव द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी ड्यूटी केवल वार्ड की होती है लेकिन मुझे डॉक्टरों द्वारा मदद के लिए लेबर रूम में ले जाया जाता है जिसका साक्ष्य के रूप में ऑडियो रिकॉर्ड भी है*

*सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाप नर्स सोभा यादव द्वारा फोन पर बयान दिया गया कि धागा और ग्लूकोज के लिए वसूले जाते हैं तमीर दरों से रुपए फिर भी इस मामले मे CMO रायबरेली की उदासीनता साबित करने को काफी है की CHC सलोन मे सब कुछ सही नही चल रहा है जिसका एक ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टाफ नर्स शोभा यादव का सोशल मीडिया पर उपलब्ध है इसके बावजूद भी सीएमओ रायबरेली किस नींद में सोए हुए हैं*
*अब सवाल यह उठता है की जब जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपने अधीनस्थों पर लगाम लगाने मे फेल साबित क्यों हो रहे हैं, क्या स्वास्थ्य विभाग के प्रति इनमे पूर्व से ही कुंठा भरी है आखिर क्यों नही हो रही हैं स्टाप नर्स के ऊपर कार्यवाही आखिर स्टाप नर्स सोभा यादव को क्यो महिलाओं की डिलिवरी कराने भेजा जाता है लेबर रूम में क्या सलोन CHC में महिला स्टाप नर्स नही हैं जो सोभा यादव डिलेवरी कराने जाते हैं जब इसकी जाकारी सोभा यादव से लिया गया तो उन्होंने बताया कि हमको डॉक्टर मद्त करने के लिए ले जाते हैं शोभा यादव द्वारा बताया गया यह ऑडियो रिकॉर्ड उपलब्ध है जिससे यह झूठ लाया नहीं जा सकता की शोभा यादव को डिलीवरी कराने के लिए लेबर रूम में नहीं भेजा जाता क्या इसकी जानकारी सलोन CHC अधीक्षक पी के बैसवार को नहीं है और है भी तो क्यों मौन है आखिर क्यों ऐसे भ्रष्ट स्टाफ नर्स पर व डॉक्टर पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं क्या यह सब खेल जानबूझकर खेला जा रहा है*

*आखिर क्यों नही हुई स्टाप नर्स सोभा यादव पर कार्यवाही अब सुदायिक स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा, खुलेगा विभाग की कारस्तानी होगी जनता और सरकार के सामने*