डीह थाना परिसर में बकरीद ,एवम राखी ,कावड़ यात्रा को लेकर उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह वाह थाना प्रभारी पंकज सोनकर की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न । रिप

डीह थाना परिसर में बकरीद ,एवम राखी ,कावड़ यात्रा को लेकर उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह वाह थाना प्रभारी पंकज सोनकर की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न ।

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

डीह-थाना क्षेत्र में दोनों धर्मगुरुओं व व्यापारियों एवं समभ्रान्त लोगो के मौजूदगी में बकरीद , कांवड़ यात्रा सहित आगामी बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार एवं क्षेत्राधिकारी अमित सिह थानाध्यक्ष पंकज शोनकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार ने कहा कि अमन चैन कायम रखने के लिए शान्ति व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।हम सबका कर्तब्य है कि अफवाहों पर ध्यान न रखें।शान्ति व्यवस्था को भंग करने वालो को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।अगर कोई संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे लोगों को बरगलाते हुए तो सूचना दे ।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।अपने अपने बच्चो को समझायें की कोई गलत मैसेज न करें जिससे गलत संदेश न जाये और नमाज पढ़े शांति व्यवस्था बनाये रखे । गलत मैसेज भेजने से बचें।अमन चैन कायम रखने की कोशिश करें। वही क्षेत्राधिकारी अमित सिह ने कहा कि
बकरीद के मौके पर गंदगी इधर-उधर ना फेकें और साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज शोनकर विनोद अग्रहरि रामबरन रावत प्रधानसंघ अध्यक्ष फूल चन्द्र अग्रहरि रंजीत यादव सहित्य समस्त प्रधानगण एवं संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।