इंडिया कप नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

ताइक्वांडो एसोसिएशन बेटियो को सक्षम बनाने हेतु आवश्यक कैम्प आवंटित करेगा: किशन मेहरोत्रा

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के दिशा निर्देश पर सचिव / टीम कोच राजकुमार व टीम मैनेजर काजल के संरक्षण में फतेहपुर के 8 ताइक्वांडो खिलाड़ी की टीम होटल पन्नू इंटरनेशनल अमृतसर पंजाब मे के लिए रवाना हुई।इंडिया कप नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जो दिनाँक 17 से 20 जून को होनी थी जिसमे फतेहपुर के 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल व 2 खिलाड़ियों ने ब्राउन मेडल जीता।गोल्ड मैडल जितने वाले खिलाड़ी शशांक ,आनन्द ,आरव अग्रहरि, प्रियंका यादव, अवन्तिका सिंह, अनुष्का यादव,अवनी सचान व ब्राउन मेडल शिवकुमार व सृष्टि चौहान ने प्राप्त किये।आज विजय टीम की वापसी पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों को विजय तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर मिष्ठान खिलाते ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत अभिनन्दन करते सम्मानित किया व दोआबा की धरती को प्रणाम करते कहा फतेहपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जनपद फतेहपुर का नाम रोशन करते हम सभी को गौरववन्तित किया है खासकर बेटियो ने जिस उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा गोल्ड मेडल जीता जनपद फतेहपुर को गर्व है। ताइक्वांडो एसोसिएशन बेटियो को सक्षम बनाने हेतु आवश्यक कैम्प आवंटित करेगा । इस अवसर पर ताइक्वांडो एसो o के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ,सलोनी मेहरोत्रा, अनिकेत मेहरोत्रा ,काव्य मेहरोत्रा व उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ,नगर अध्यक्ष मनोज साहू ,कोषाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव ,इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष मो o अंजुम, राजन गुप्ता सहित अनेक अभिभावको ने भारत माता की जय वन्दे मातरम के गगन भेदी नारे लगाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।