गंगा बचाओ सेवा समिति गंगा तट पर भू विसर्जन के लिए पुरानी मुर्तियों को करेगा एकत्रित

निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री व पूजित गणेश लक्ष्मी जी की पुरानी मूर्तियों का 13 व 14 नवंबर को एकत्रीकरण कर भिटौरा के गंगा तट पर पूजन के साथ करेंगे भू विसर्जन । फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे की संयुक्त एक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहा में प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल की अध्यक्षता में संपन्न।बैठक की अध्यक्षता करते हुए गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि दीपावली पर्व के उपरांत पूजित गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां विभिन्न देवालयो, पीपल , बरगद के पेड़ों के नीचे रखी है और घरों में रखी है उनको विधि विधान से गंगा तक के किनारे नगर से एकत्रीकरण कर उनका सम्मान से पूजन कर भू विसर्जन किया जाएगा । जिससे मां गंगे की धारा अविरल बनी रहे । बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि 13 नवंबर वह 14 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से चौक हनुमान मंदिर से मुराइन टोला हनुमान मंदिर , पथरकटा चौराहा, पटेल नगर ,हनुमान मंदिर, आवास विकास, शनि देव मंदिर, ताबेश्वर मंदिर राधा नगर शिव मंदिर, हरिहरगंज एवं साईं मंदिर कलेक्टर गंज, आईटीआई रोड आदि देवालय एवं घरों से मूर्तिया एवं निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री को 13 नवंबर 14 नवंबर को एकत्रित किया जाएगा। जिनका भू विसर्जन भिटौरा के गंगा तट के किनारे किया जाएगा । सभी भक्तों से अपील है कि अपने घरों की मूर्तियां उक्त चिन्हित स्थानों में रख दें ताकि उनको समय से उठाया जा सके । बैठक में मुख्य रूप से संजय गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता फौजी, आशीष गुप्ता, वीरेंद्र साहू, मनोज सोनी, दिलीप मोदनवाल, राजेश मोदनवाल रोहित चौरसिया, गुड्डू मोदनवाल, अजय साहू, आशीष अग्रहरी ,सुरेन्द पाठक आदि लोग रहे।