लखनऊ में एक दिवसीय कार्यशाला में फतेहपुर से पहुंचेगी हेमलता

प्रदेश में महिला हितैषी पंचायतों का पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर डाटा फीड किया गया था जिसके आधार पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा,स्वालंबन,और जागरूकता पैरामीटर पर महिला हितैषी पंचायतों का चयन किया जाना था। जिसमें जनपद फतेहपुर से बहुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत सुजानपुर की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को चुना गया था अब इन्हें लखनऊ की एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने का मौका मिलेगा। जनपद भर में 840 ग्राम पंचायत है। जिसमें यह अवसर अपनी कर्मठता और उत्कृष्ट कार्यों के चलते हेमलता पटेल को मिला है । आगामी 14 नवम्बर को महिला हितैषी पंचायतों की एक दिवसीय कार्यशाला होनी है। लखनऊ की कार्यशाला में सभी जिले से एक एक प्रधान को बुलाया गया है। पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने जारी किए पत्र में बताया कि महिला मुद्दों से संबंधित बेसलाइन पर महिला प्रधान को चुना जाना था। जिसमें फतेहपुर के बहुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत सुजानपुर ( बहुआ देहात ) की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को चुना गया है। कार्यक्रम पंचायती राज निदेशालाय के तृतीय तल पर लखनऊ में होना है कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है और साथ ही महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का पालन ग्रास रूट पर कराना है। इसके अलावा उत़्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत के अनुभव को साझा करना होगा। निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति मापन और कार्यक्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी यह ग्राम पंचायत मॉडल महिला हितैषी के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें महिलाओं पर फोकस किया जाएगा। सुजानपुर की तेज तर्रार महिला ग्राम प्रधान हेमलता पटेल निरन्तर अपने अथक प्रयासों से लोगों को जनहित योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रसर तथा समय समय पर महिलाओं तथा पुरुषों के लिए भी निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प,आर्थिक स्वालंबन हेतु स्वयं सहायत समूहों में महिलाओं की सक्रियता तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं और बेटियों के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाने आदि के लिए हेमलता पटेल की कर्मठता जगजाहिर है ऐसे में जिले से उनके नाम के चयन पर उन्होंने खुशी जाहिर की तथा पंचायती राज विभाग सहित संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा कि वह कार्यशाला में फतेहपुर जनपद की आवाज बन कर ग्राम पंचायतों में महिला अधिकारों और उनकी समस्याओं को उठाएंगी | बताते चलें कि हेमलता पटेल सुजानपुर की दूसरी बार प्रधान और बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष भी हैं तथा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जनसंगठन की अध्यक्ष भी हैं |