आगरा न्यूज। बाबा साहब के जन्म दिवस को मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ

आगरा। भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रमिक समाज कल्याण संघ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आगरा क्षेत्र की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह एवं प्रांतीय संगठन मंत्री श्री करनसिंह के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री के पी सिंह के नेतृत्व में सर्वप्रथम संघ के ताज डिपो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रातः 09.30 बजे बाबा साहब के चित्र पर तथा भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब के जन्म दिवस को मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11.00 बजे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लगे बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने संघ के पदाधिकारी एवम सदस्यगण पहुंचे परंतु क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले परन्तु उनके द्वारा अपने प्रतिनिधित्व के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(वित्त) को कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु नियुक्त किया गया था जो कार्यालय में उपस्थित मिले। उनके द्वारा कार्यालय में लगे बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति में संपन्न कराया गया और बाबा साहब के जीवन पर भी अपने विचार व्यक्त किये *तत्पश्चात् क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से श्री मनोज कुमार जैन स क्षे प्र ( वित्त) को सर्वप्रथम पंचशील पट्टुका को गले में पहनाकर स्वागत किया उसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह व प्रांतीय संगठन मंत्री श्री करनसिंह के गले में भी पंचशील पट्टुका पहनाकर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार व क्षेत्रीय मंत्री श्री के पी सिंह तथा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष श्री गोपालसिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत किया गया तदुपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह आदि का स्वागत उपस्थित शाखा अध्यक्ष एवम मंत्रियों द्वारा बारी बारी से गले में पंचशील पट्टुका को गले में पहनाकर किया गया इसी प्रकार कार्य क्रम में उपस्थित रहे सभी शाखा अध्यक्ष एवम मंत्रियों सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का गले में पंचशील पट्टुका को पहनाकर स्वागत किया तदुपरांत सेवा प्रबंधक कार्यालय में भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने पर पहुँचने पर सेवा प्रबंधक महोदय भी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले अतः उनकी अनुपस्थिति में उनके कार्यालय सहायक श्री गिरीश कुमार आदि के द्वारा ही कार्यालय खोला गया था वहाँ भी माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न किया गया इसी प्रकार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ताज डिपो भीअपने कार्यालय में मौजूद नहीं मिले उनकी अनुपस्थिति में भी उनके कार्यालय में उपस्थित कार्यालय सहायकों के द्वारा कार्यालय खोले जाने पर माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न किया जा सका।कार्यक्रम के अंतिम चरण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ईदगाह के कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने हेतु पहुंचने पर सo क्षेo प्रबंधक श्री अनिल कुमार शुक्ला अपने कार्यालय में यातायात अधीक्षक श्री अशोक कुमार सहित उपस्थित मिले और अपनी उपस्थिति में ही माल्यार्पण के कार्यक्रम को बड़े अच्छे तरीके से संपन्न कराया साथ ही सoक्षेo प्रबंधक ईदगाह व यातायात अधीक्षक दोनों ने ही बाबा साहब की जीवनी पर भी अपने विचार व्यक्त किये। इसी क्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय मंत्री एवम शाखा अध्यक्ष ईदगाह श्री दिनेश कुमार बी सी ( समय व्यवस्थापक) व शाखा मंत्री ईदगाह श्री राजपालसिंह बी सी ,श्री ब्रह्मजीतसिंह शाखा मंत्री ताज डिपो सहित श्री गोपालसिंह, श्री कैलाशसिंह,श्री जगदीश सिंह तथा श्री विमलराय काoसoप्रथम ईदगाह द्वारा काव्य के रूप में बाबा साहब के आदर्शों पर विचार व्यक्त किये गए।पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्व क्षेत्रीय मंत्री(आगरा) श्री करनसिंह द्वारा किया गया। संचालन के मध्य अपने विचारों से अवगत कराते हुए उनके द्वारा बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों का पालन करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया और उच्च शिक्षा ग्रहण करने एवम अपने परिवार तथा समाज को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही सामर्थ्य के अनुसार जरूरत मंदों की मदद करने का भी आहवान किया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा बाबा साहब की विद्वता के कारण ही विगत वर्ष में बाबा साहब को ज्ञान का प्रतीक की उपाधि दी थी और इस वर्ष फिर एक कदम आगे बढ़ते हुए 14 अप्रैल बाबा साहब के जन्म दिवस को विश्व शिक्षा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा करने पर भी बधाई दी।इस सब का मुख्य श्रेय जाता है शिक्षा को क्योंकि बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी जिन बड़ी ही जटिल व विषम परिस्थितियों में भी 32 डिग्रियों को निर्धारित समय से भी कम समय में प्राप्त कर जो विश्व रिकॉर्ड बना गए वहाँ आज तक भी कोई दूसरा व्यक्ति पहुँच ही नहीं पाया ये हम सभी के लिए ही गर्व की बात नहीं है ही अपितु पूरे भारत देश के लिए ही गौरव की बात है।इसीलिए शिक्षा बहुत जरूरी है इन्ही विचारों के साथ ही कार्य क्रम का समापन किया गया।