यातायात नियमों की दी जानकारी

प्रतापगढ़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय कचोटिया में सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों की जानकारी सुहागपुरा थाना अधिकारी राकेश कुमार कटारा ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय के समस्त बालक बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी ,उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के अभाव आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है जिससे कई व्यक्तियों की जान चली जाती है कइयों के हाथ पैर टूट जाते हैं इसलिए हम सब को यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है उन्होंने बताया कि सभी वाहन धारकों को गाड़ी की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा होने पर ही बाइक या अन्य वाहन चलाएं 18 साल से कम आयु के बालकों को मोटरसाइकिल नहीं चलानी चाहिए 18 साल से ऊपर की आयु वालों को ही वाहन चलाना चाहिए उन्होंने बताया कि अभी अभियान चल रहा है कि जिनके पास गाड़ी के कागज नहीं होंगे ,ड्राविंग लाइसेंस नहीं होगा व वाहन का बीमा नहीं होगा तो उसका वाहन जब्त किया जाएगा इसलिए सभी वाहन धारकों को गाड़ी की आरसी, गाड़ी का बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )के जिलाध्यक्ष देवीलाल मीणा ने बताया कि कभी भी शराब पीकर मोटर साईकिल या अन्य वाहन नहीं चलाना चाहिए शराब पीकर वाहन चलाने से आकलन करने की क्षमता कमजोर हो जाती है इससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है इससे बेकसूर लोग भी दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं इसलिए कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ इसमें कन्हैया लाल मीणा ,लादूराम मीणा ,राजेंद्र मीणा ,नीलम कटारा, सुगना मीणा, मीनाक्षी मीणा, महेंद्र सिंह ,धर्मी निनामा ,गिरिराज शर्मा व हेडकांस्टेबल भेरूलाल मीणा के साथ साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।