अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफतार, पुलिस थाना देवगढ़ की कार्यवाही

Dilip sen@pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में अनुसंधान के दौरानअवैध शुगर परिवहन करते हुए गोविन्द सिंह पिता नोपाल सिंह राजपुत उम्र 47 साल निवासी अजारी थाना पीडवाडा जिला सिरोही को गिरफतार कर उसके कब्जे से 13.5 ग्रामब्राउनशगर बरामद की गयी। थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि थाने की टीम गठित कर हेड कांस्टेबल लाल सिंह कांस्टेबल राजेंद्र कांस्टेबल सुरेश कुमार नारायण लाल, लालू रामअनुसंधान के लिए थाने से रवाना हो कर बाहर पहुंचा कि थाने से आगे खडी रोडवेज बस की आड़ में एक व्यक्ति पेन्ट-शर्ट पहने हुये निकला जो जाप्ता पुलिस व जीप सरकारी को देख इधर उधर देख घबराने लगा तथा भागने का प्रयास करने लगा शंका होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने उक्त व्यक्ति को घेरा देकर रोका एवं यथास्थिति रुकने कि हिदायत दे भागने का कारण पूछा तो कोई जबाब नही दिया जिससे उक्त व्यक्ति के पास कोई अवैध वस्तु होने की आशंका होने से मन एसएचओ ने जाप्ता व मौतबिरान की उपस्थिति में गोविन्द सिंह पिता मोपाल सिंह राजपुत उम्र 47 साल निवासी अजारी थाना पौडवाडा जिला सिरोही की तलाशी ली तो गोविन्द सिंह के पहने शर्ट की उपर बांयी तरफ की जेब में एक सफेद रंग कि पारदर्शी पालीचीन की थैली मिली जिसके गाठ लगी हुयी हो थैली के अन्दर मटमैला भूरे रंग का पाउडर जैसा पदार्थ भरा हुआ दिखाई दिया जिस पर मौतबिरान के समक्ष उक्त बैली का मुह खोल भरे पदार्थ को सूघा व देखा तो अफीम से निर्मित बाउन शुगर होना पाया गया गोविन्द सिंह द्वारा उक्त अफीम से निर्मित बाउन शुगर अपने कब्जे में रख परिवहन करना धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध होने से मौके पर साथ लाये इलेक्ट्रानिक काटे से उक्त पॉलिथिन की थैली में भरे अवैध ब्राउनसुगर का पॉलीबीन की थैली सहित वजन किया तो पोलीथीन की थैली सहित अफीम से निर्मित ब्राउनसुगर का वजन 13.5 ग्राम हुआ ब्राउनसुगर जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी सुहागपुरा हेमन्त कुमार द्वारा कियाजा रहा है।