रावत ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, गौशाला को जमीन आवंटन के लिए हर संभव मदद की जाएगी :रावत

�धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 5 मार्च भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने इसरमंड ग्राम पंचायत के बानियाहाटडी एवं पूनियाना मैं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रावत शनिवार दोपहर वाणिया हाटडी मैं पाइप लाइन तथा कुआं निर्माण लिए 70 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया, उसके बाद मालकोट गांव के जैन दिवाकर गुरु प्रताप गौशाला कमल तीर्थ में जाकर गौशाला का निरीक्षण किया तथा सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की। गौशाला के कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद टाक ने सम्मान समारोह के दौरान विधायक से गौशाला के लिए पास पड़ी बिलानाम जमीन दिलाने की मांग की, जिस पर रावत ने कलेक्टर से बात कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उसके बाद ईशरमंड ग्राम पंचायत के पूनियाना गांव में नव क्रमोन्नत सेकेंडरी विद्यालय का लोकार्पण किया। इसरमंड ग्राम पंचायत के सरपंच हंसा गांधी ने ईसरमंड एवं पुनियाना गांव में आरो एवं फिल्टर प्लांट लगाएं। विधायक को ग्रामीणों ने कई मांग पत्र दिए जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। इस दौरान पारडी, धुवाला, मदारिया,काकरोद, कालेसरिया, लसानी सरपंच आसुराम मेवाड़ा, इसरमंड सरपंच हंसा गाधीं, उपसरपंच नवरतनमल गांधी, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमर सिंह चुंडावत देवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।