सात दिन से बिना बिजली के रात गुजारने को मजबुर है आदिवासी

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 4 मार्च जिले के ईशरमंड ग्राम पंचायत के ईशरमड गांव में भील बस्ती क्षेत्र से विगत 26 फरवरी को विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद से अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं आदिवासी।

ईसरमंड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने 26 फरवरी को सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड देवगढ़ कार्यालय में दी सूचना में बताया गया कि पंचायत के पास भील बस्ती क्षेत्र के लिए लगाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है बावजूद इसके विभाग ने अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जिससे भील बस्ती क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवार पिछले 7 दिन से अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लसानी ग्राम पंचायत के रेबारियों की ढाणी क्षेत्र में 15 दिन से विद्युत व्यवस्था बंद है बताया जाता है कि इस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई के लिए खींची हुई लाइन के दो पोल आधे झुके हुए हैं जिससे यह लाइन बंद कर रखी है। ग्रामीण अर्जुन लाल रेबारी ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को कई बार करने के बावजूद अभी तक लाइन दुरुस्त नहीं कर सके हैं जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था 15 दिन से बंद है। इस बारे में अजमेर विद्युत वितरण निगम देवगढ़ के सहायक अभियंता धर्म सिंह महावत ने बताया कि इसकी जानकारी लेकर के जल्दी ही दोनों जगह पर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।