ज्ञान ही व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत: डॉ रावत, भीम बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न मंगरा बोर्ड अध्यक्ष रावत ने दिलाई शपथ

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 28 फरवरी अधिवक्ता वर्ग की गिनती समाज के प्रबुद्ध वर्ग में होती हैं। अधिवक्ता पीडित को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहता है। यह सम्बोधन था राजस्थान राज्य वित्त आयोग के सदस्य एवं मगरा विकास मण्डल के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर डा. लक्ष्मण सिंह रावत का। डा. रावत सोमवार को भीम बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डा. रावत ने अपने जीवन काल के अधिवक्ता व्यवसाय के दौरान के अनुभवों को साझा किया एवं अधिवक्ताओं को मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए आहात को राहत प्रदान करने को लेकर कार्य करना चाहिए। प्रदेश सरकार भी सबको सुगम न्याय को लेकर कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। सरकार के प्रयास है कि न्याय सबका अधिकार है कोई भी न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की छवी पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों को साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। बार अध्यक्ष भगत सिंह चौहान द्वारा सभी पूर्व बार अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नन्द किशोर सिंह चौहान एवं हितेश मेहता ने सम्बोधित किया। चौहान ने अपने सम्बोधन में भीम देवगढ़ विधानसभा में कही भी एडीजे स्तर का न्यायालय स्वीकृत कराने की मांग की। जिसके बाद रावत ने अपने सम्बोधन में इस क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अन्त में नवनियुक्त बार अध्यक्ष अधिवक्ता भगत सिंह चौहान ने सभी अतिथितियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा अभियान के आरपी प्रदीप सिंह चौहान ने किया।इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश चन्द्र तिवारी इन्द्रजीत खत्री घनश्याम सिंह चौहान हेमेन्द्र सिंह चेन सिंह चौहान सूर्यप्रकाश आचार्य निर्मल सिंह चौहान करणवीर सिंह भगवान सिंह अजय सिंह नैना सिंह चौहान एडवोकेट लता सिंघानिया हुकम सिंह गौरव आचार्य विक्रान्त आचार्य कमलेश वर्मा गोपाल लाल सालवी गोपी लाल सालवी पूर्व सरपंच अमर सिंह ओम प्रकाश टांक रतन लाल जैन भगवान लाल आदि मौजूद थे।