चंदौली- हरिनारायण राय उर्फ वैभव ने ढाई सौ असहाय परिवारों को कंबल किये वितरण, मौजूद रहे एडिशनल एसपी एवं विधायक प्रतिनिधि

चंदौली- चकिया, तहसील क्षेत्र के सेमरौर गांव निवासी हरि नारायण उर्फ वैभव राय समाजसेवी ने हर साल की भांति इस साल भी गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर अखंड रामायण पाठ के दौरान करीब ढाई सौ गरीब एवं असहाय परिवार को जाड़े से बचने के लिए कंबल वितरण किया इस दौरान एडिशनल एसपी नक्सल वीरेंद्र यादव क्षेत्राधिकारी नवगढ़ जगत राम कनौजिया चकिया थाना प्रभारी संतोष कुमार राय उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव शेरवा चौकी इंचार्ज पंकज राय कंबल वितरण में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाएं इस दौरान समाजसेवी हरि नारायण उर्फ वैभव राय ने कहा की यह हमारे पूर्वजों की परंपरा है इसको निभाते चले आ रहे हैं जहां एक तरफ तहसीलों में कंबल बांटने के लिए आए हैं लेकिन वह भी कम पड़ गया वहीं एक तरफ सेमरौर और भी गांव में अभी बहुत सारे ऐसे गरीब असहाय लोग हैं जिनको अभी तक कंबल से वंचित रखा गया इसी को देखते हुए जाड़े से ठिठुरते हुए वृद्ध लोगों को कंबल वितरण किया गया इस दौरान हनुमान जी मंदिर पर रामायण हरिकीर्तन का पाठ आज समाप्त हुआ भंडारे का सफल आयोजन भी किया गया इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे चेयरमैन अशोक बागी प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ बंटी भानु प्रताप सिंह हरिनारायण राय उर्फ वैभव सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे बबलू खान सत्यानंद राय संतोष राकेश राय अरविंद गुप्ता प्रधान राजेश चौहान गुरुदेव चौहान प्यारे सोनकर अबू बकर सिद्धकी इंजीनियर इत्यादि लोग उपस्थित रहे