डोर-टू-डोर बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्य ने मांगे वोट

रायबरेली

मंगलवार को ऊँचाहार विधानसभा 183 प्रत्याशी अंजली मौर्य ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया। इस मौके पर बीएसपी प्रत्याशी अंजली मौर्य दीनशाह गौरा ,धमधमा मखदुमपुर ,जमुनापुर कोटिया चित्रा ,चड़रई, दौलतपुर समेत दर्जनों ग्राम सभाओं में जाकर आगामी 23 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

दीनशाह गौरा में सैकड़ो लोगों को सम्बोधित करते हुए अंजली मौर्य ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती को सूबे की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। ऊँचाहार विधानसभा के कई ग्राम प्रधानों के आवास पर बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्य ने नुक्कड़ सभा को संबोंधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट देने का आह्वान लोगों से किया।

बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्य ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को सीएम बनाना चाहता है। कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि ऊँचाहार विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा।

इस अवसर पर मो०फारूक मंसूरी के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन देने का वादा किया।अंजली मौर्य को जिताकर विधायक बनाने का वादा किया। इस अवसर पर रिजवान , नसीब सैफी, विपुल मौर्य,राजेश गौतम,राहुल सिंह,अमरावती,कल्लू नाइ ,फूलमती समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे