जर्जर रोङ से परेशान धुल खाने को मजबूर है धोन्धा ग्रामवासी कल करेगे चक्का जाम  


अम्बिकापुर :-- सुरजपुर जिले के नेशनल हाईवे बनारस मुख्य मार्ग घाट पिंडारी से लेकर धोन्धा मोरन चौक तक कही कही पर रोड लगभग 2 फिट जर्जर होकर गढढा मे बदल चुका है और राहगीरो को रोड़ो मे चलना मुश्किल हो गया है लगभग 2O मिनट की रास्ता कोई निश्चित नही है कि वाहनो अपने मंजील तक पहुच सें और वाहन के कलपुर्जे रोङ मे चलने पर कब कहाँ पर खराब हो जाऐ कोई कह नही सकता है धोन्धा ग्राम वासियो के द्वारा पुर्व मे शासन प्रशासन तक कई बार गुहार लगा चुके और चक्का जाम भी किया गया था और लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से थूक में सेतूआ सान कर रोङ का मरमत कराया गया था और रोङ एक सप्ताह तक भी नही चल सका और धीरे धीरे रोङ इतना जर्जर हो गया की कही कही पर लगभग दो फिट के गढ़ठो मे बदल गया और रूट में चलने वाली दुपहिया वाहन चालक अपनी जान हथेली में रखकर यात्रा कर रहे हैं जिससे परेशान होकर धोन्धा वासीयो के द्वारा सूरजपुर कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेजने की बात कही गई है इस रोड में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सी लगभग एक माह में दो से तीन बार वाड्रफनगर आते हैं परंतु अपने लग्जरी वाहन में बैठकर आने पर उनको गड्ढा भी बराबर दिखाई देता है ऐसे सरकार के प्रति ग्राम वासीयों में भारी आक्रोश और नाराजगी व्याप्त है। अब देखने वाली बात होगी की कल 29 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम और हड़ताल करने के बाद अधिकारी सामने आते हैं या पीठ दिखाकर चले जाते हैं और रोड मरम्मत करने की कब तक सलाह दी जाती है ।