कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत सलोन में अधिशासी अधिकारी ने दर्जनों स्थानों पर जलाया अलाव। रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत सलोन में अधिशासी अधिकारी ने दर्जनों स्थानों पर जलाया अलाव।

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

सलोन/ रायबरेली।इन दिनों पूरे तहसील क्षेत्र में तथा नगर में दो-तीन दिनों से लगातार हो रहे गलन जैसी ठंड के चलते कड़ाके के ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सलोन मोहम्मद अशफाक व अधिशासी अधिकारी सलोन ने दर्जनों स्थानों पर तथा प्रमुख स्थानों पर कड़ाके के ठंड से आम जनता को निजात के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं। इस कड़ाके के ठंड में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से निजात मिल रहा है। अधिशासी अधिकारी सलोन ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेशन तहसील तिराहा के अलावा दर्जनों अन्य स्थानों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था नगर पंचायत से किया गया है। उन्होंने बताया की आम जनता को ठंड से बचाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन तत्पर है। उधर नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक ने बताया कि नगर पंचायत कर्मचारियों को नगर के प्रमुख स्थानों भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा राहगीरों के आवागमन के स्थानों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सुबह सूर्य उदय के बाद जल रहे अलाव को बुझा दे ताकि फिर उसे जलाया जा सके।