दुर्गापुर लंभुआ रोड पर महेसुआ में खुला अपना बाजार, *वैल्यू लागत कम – मुनाफा ज्यादा* की है गारंटी

*नए वर्ष के शुभ अवसर पर जनपद अमेठी के दुर्गापुर लंभुआ रोड दशरथ नगर महेशुवा में अपना बाजार लाए हैं महा बचत योजना जिसमें ग्राहक का वैल्यू ज्यादा ? लागत कम और मुनाफा अधिक से अधिक।*

*आपको बताते चलें कि अटोमी प्राइवेट लिमिटेड दमन दीव ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन फ्री करती है जिसके तहत ग्राहक सामान खरीदता है तो महा बचत का लाभ मिलता है। इस कंपनी के एमडी मितेश अग्रवाल, जी ओ भंडारी हैं जो 1500 प्रोडक्ट लेकर आए हैं और भारत में तहलका मचा रहे हैं। गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाईट तक, एग्रीकल्चर, ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक के सारे रेंज, मोबिल ऑयल तथा हर कंपनियों के लगभग 1250 आयुर्वेद प्रोडक्ट साथ लाए हैं। ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक घर बैठे ग्राहक को कमाने का सुनहरा मौका दे रहे हैं। सामान खरीदने में भारी छूट के साथ बेरोजगारों को रोजगार भी मिल रहा है। हर सामान की खरीद पर ग्राहक को 10 से 20 प्रतिशत का मुनाफा भी है।*
*अपना बाजार के संचालक हौंसिला प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपील की है कि इस महा बचत योजना का लाभ उठाएं और हाथ से जाने ना दें।*