राजस्थान के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने स्थायी नियुक्ति कि मांग उठाई ।

कोविड_स्वास्थ्य_सहायकों ने स्थायी नियुक्ति कि मांग उठाई ।

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में लगे कोविड सहायकों ने सरकार से मांग कि है वे स्थायी नियुक्ति व 26500 का वेतन दिया जायें ,

राजस्थान में कार्यरत कोविड हैल्थ असिस्टेंट लगातार ट्विटर पर जोरदार हेस टेग आन्दोलन चला रहे है ,

हेस टेग निम्नलिखित है ,

#Raj_CHA_का_वेतन_26500_करो

#Raj_CHA_को_स्थाई_करो

आदित्य ने ट्विट कर लिखा कि '

पहले लाखों रुपये कर्ज लेकर पढ़ाई करो फिर भर्ती के लिए लड़ो भर्ती आयी तो इस मंहगाई की मार में तनख्वाह के नाम पर दे रहे है मात्र 7900 क्या इतने से परिवार पालन पोषण हो जाएगा? क्या कर्ज उतर जाएगा लाखो रुपयों का '

राजस्थान में कार्यरत कोविड हैल्थ असिस्टेंट कि निम्नलिखित मांगे है ।

1.CHA को हेल्थ डिपार्टमेंट मे शामिल किया जाए

2. मानदेय 26500 किया जाए

3.सैलरी हेल्थ डिपार्टमेंट से दिलवाई जाए

4.नर्स ग्रेड 2 नाम दिया जाए #Raj_CHA_का_वेतन_26500_करो