मंडावर ग्राम पंचायत में कोरोना बचाव सामग्री भेट, प्रशिक्षण आयोजित। ग्राम स्तरीय कोराना और समिति सदस्यों का प्रशिक्षण। कोरोना का जागरूकता के साथ बचाव,उपाय व वैक्सीनेशन की आवश्यकता पर बल

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट


राजसमन्द 14 दिसंबर जिले भीम उपखण्ड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मण्डावर व सेव द चिल्ड्रन बाल रक्षा भारत संस्थान के तत्वावधान में ग्राम समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत की अध्यक्षता व सेव द चिल्ड्रन संस्थान प्रतिनिधि मुकेश कुमार त्रिवेदी के सानिध्य में ग्राम पंचायत मण्डावर भवन पर आयोजित किया गया।
संस्थान के प्रतिनिधि मुकेश कुमार त्रिवेदी व दक्ष प्रशिक्षक मदन सिंह व भोपाल सिंह ने होम कोरोंटीन, आइसोलेशन होने, मास्क का सही उपयोग करने, कोविड टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के लिए समुदाय में लोगो को प्रेरित करने की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
संस्थान की ओर से कोरोना बचाव में आपातकालीन उपयोग हेतू दवाई छिडकाव के लिए स्प्रे मशीन, डिजिटल तापमान थर्मामीटर, नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर (थर्मल गन) , पल्स औक्सिमीटर, साबुन एवं मास्क आदि सामग्री प्रदान की गयी ।
मुकेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समुदाय में महत्वपूर्ण संदेशो का प्रसार करना, संदिग्ध कोरोना मरीजों की शीघ्र पहचान व उनके उचित रेफरल की कार्यवाही करना। सरपंच प्यारी रावत ने कोरोना के पहले दौर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियान, नवाचारों के साथ जागरूकता के बारे में अवगत कराते हुए मण्डावर ग्राम पंचायत में बचाव के साथ सफ़लतम वेक्सीनेशन के लिये चिकित्सा टीम का आभार जताया। संस्थान के द्वारा कोरोना बचाव सामग्री हेतु आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य संगीता मीना, उपसरपंच सुभाष सिंह, वार्डपंच चुन्ना सिंह, व्याख्याता पारसमल प्रजापत, आंगनवाडी कार्यकर्ता मैना देवी, कृष्णा चौहान , आशा सहयोगिनी मंजु देवी , पंचायत सहायक राजेन्द्रसिंह, चन्दनसिंह, मेघसिंह , स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा , नेतसिंह कनियात, रामसिंह, मेट नरेन्द्र सिंह , लादू सिंह, वेन सिंह डूंगावत सहित ग्रामीणों लोगो की उपस्थिति रही । इस अवसर लादू सिंह, रणजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, मंजू कुमारी सहित वंचित ग्रामीणों के टीके भी लगाए गये।