दो भाइयों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा 6 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी -पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभि0 की गिरफ्तारी के अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 282/19 धारा 147/302/201 भा0द0वि0 से संबन्धित वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु,प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व तलाश वांछित क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नामजद अभियुक्त अफजल अपने भाई असलम के साथ अयोध्या नगर तिराहे पर मोटर साइकिल से कही जाने के फिराक मे है । इस सूचना पर अयोध्यानगर तिराहे पर खड़े दोनो अभियुक्तों को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 07:00 बजे पकड़ लिया गया ।पूछने पर एक ने अपना नाम अफजल तथा दूसरे को अपना नाम मो0अशलम बताया । अफजल से उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 30/7/19 को समय 8.30 बजे रात को मैने प्लानिंग बनाकर मो0 अमीन पुत्र मो0नसीम तथा मो0 इरफान पुत्र मो0 यासीन निवासीगण ग्राम बीधापुर मजरे दहियावा थाना पीपपरपुर अमेठी को अमित पाल के मोबाइल से अमीन के मोबाइल पर फोन करके रियाज ढाबा के पीछे बुलवाया था मेरे साथ मेरा भाई अशलम व अमित पाल,आफताब खान,दिलीप उर्फ दीपू ,सत्यनरायन पाल घटना मे मौजूद थे, मेरे पास कुल्हाडी व मेरे भाई के पास चाकू था, अमीन व इरफान को कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया तथा अशलम ने चाकू से मारा दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । उसके बाद मै बोलेरो नम्बर UP36 H 0011 लेकर आया । बोलेरो मे पीछे लादकर लाश को छिपाने के लिए दुर्गापुर से कोहड़ौर की तरफ लेकर गये लेकिन सही स्थान ना पाने पर पुनः सुल्तानपुर की तरफ मुड़ गये मै,दिलीप,सत्यनरायण,दीपू उर्फ दिलीप चारो लोग बोलेरो से दोनो की लाश को लेकर फैजाबाद रोड़ पर जहाँ पर दो नहर एक साथ है गाडी को पुल पर रोककर मो0 अमिन व मो0इरफान के शव को नहर मे फेंककर वापस आ गये थे । अभियुक्त उपरोक्त के बताने पर घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों अमित पाल,सत्यनरायण पाल, दिलीप उर्फ दीपू व आफताब को दुर्गापुर चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 08:30 बजे पकड़ लिया गया । चारों ने जुर्म को स्वीकार करते हुए घटना में शामिल होना बताया । अभियुक्त अफजल की निशानदेही पर घटना स्थल बाजरे (चरी) के खेत के अन्दर से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चाकू बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे धारा 34 भा0द0वि0 बढोत्तरी की गयी ।