पुरानी पेंशन बहाली के लिये कल 21नवम्बर इको गार्डन लखनऊ में होगा अटेवा का महासंग्राम

अमेठी।NPSनिजीकरण भारत छोड़ों "पेंशन शंखनाद रैली" लखनऊ इको गार्डेन में कल 21नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच अमेठी के जिलाध्यक्ष मंजीत यादव ,जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य ,जिला कोषाध्यक्ष देवांशु सिंह आज जनपद अमेठी के विभिन्न संगठनों व अटेवा संगठन के प्रत्येक ब्लाक के ब्लाक संयोजक से मिलकर अटेविन्यस के चलने के लिए रैली प्रभारी रमाशंकर यादव , ब्लाक संयोजक जामो सुशील यादव, ब्लाक संयोजक जगदीशपुर अरविन्द पाण्डेय, ब्लाक संयोजक संग्रामपुर दिनेश पटेल, ब्लाक संयोजक सिंहपुर नागेन्द्र सिंह, ब्लाक संयोजक बहादुरपुर एजाज अहमद, ब्लाक संयोजक शुकुलबाजार धवन कुमार ,ब्लाक संयोजक मुसाफिरखाना आरडी सहगल के द्वारा की गई। बसो व अन्य साधनों से चलने की विघिवत रूट तय किया गया और कोविड 19प्रोटोकाल के सम्यक पालन करते हुए शान्तिपूर्वक अनुशासित ढंग से कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो के प्रतिभाग करने की अपील किया गया। जिला संयोजक मंजीत यादव ने कहा कि लोकतन्त्र में जब तक हम अपनी आवाज उचित माध्यम से जोरढंग से नही उठायेगें तो हमारी समस्याएं नही हल हो सकती।