फर्जी पीआरओ बनकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार...

फर्जी पीआरओ बनकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार...


रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

रायबरेली। जिले के थानों में पुलिस और दलालों के बीच जमकर ठगी का खेल चल रहा है अक्सर थानों पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है दलाल ही थाने चला रहे हैं। लालगंज कोतवाली से एक मामला सामने आया है जिसमें लालगंज सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नाम पर दो लड़कों ने ठगी कर ली
बताया जा रहा है कि हरिजन एक्ट के मामले से एक व्यक्ति का नाम हटाने के लिए लालगंज के दीपा मऊ गांव के रहने वाले शिवम सिंह और शिवम दिक्षित नए लालगंज सीओ का पी आर ओ बनकर 30 हजार रुपये ठग लिए जब नाम नहीं हटा तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना का जिक्र किया जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया दूसरे की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी
लालगंज सीओ ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दो युवकों ने हरिजन एक्ट के मामले में नाम हटाने के नाम पर पी आर ओ बनकर ठगी की थी एक को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे की तलाश जारी है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन शातिर युवकों ने कहां-कहां ठगी की है

सौरभ बाजपेई ब्यूरो चीफ

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147